Bihar jamin Registry बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया चल रही है। इसके लेकर भूमि सुधार विभाग के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया की जमीन की खरीदी बिक्री में किसी तरह के समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए 21 अक्टूबर से बिहार के 15 जिला में 16 रजिस्टर कार्यालय में यह ई निबंधन कार्यालय शुरू किया जा रहा है और केवल रजिस्ट्री के दिन कार्यालय में उपस्थित होना पड़ेगा इसके लिए कार्यालय के कर्मचारियों को भेद लगाने से मुक्ति मिलेगा और काम तेजी से होगा यह निर्णय लिया गया है किस तरह से आप जमीन की खरीदी बिक्री किस तरह से कर सकते पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं।
जमीन की खरीदी और बिक्री करने में आसान किया जाए इसके लिए राज सरकार के द्वारा 21 अक्टूबर से 15 जिला में ई निबंधन कार्यालय शुरुआत कर रही है सोलर स्टार ऑफिस में यह लागू किया जाए इसका मकसद है कि आम लोगों को रजिस्ट्री करने के लिए बार-बार ऑफिस का चक्कर न काटना पड़े और उनको आसानी से घर बैठे ऑनलाइन के व्यवस्था को लागू किया जाए और वह आवेदन कर सके और सिर्फ एक दिन रजिस्ट्री के दिन ही उनके रिश्ता कार्यालय में जाना पड़े।अपनी जमीन रजिस्ट्री के लिए तारीख ले सके इसके सिर्फ लोग बचेंगे बल्कि रिसबत ऑफिस में जन से बचेंगे और भीड़ से भी बचेंगे।
इसे ज़रू रपढ़ें>>>Hero Splendor plus भारतीय मार्केट में तहलका मचाने के लिए आ गया है
घर बैठे ऑनलाइन कागजात अपलोड कीजिए।
Bihar jamin Registry मध्य निषेचन उत्पाद निबंधन विभाग अप निबंधन महा निरीक्षक सुनील कुमार सम ने 15 जिले में अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए और व्यवस्था को लागू के लिए जरूरी तैयार करने का निर्देश दिया इसके पहले रात के 16 रजिस्टर ऑफिस में व्यवस्था ट्रायल तौर पर लागू किया गया था वह अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो इसके बाद या लागू करने का निर्णय लिया गया जिससे जमीन की रजिस्ट्री में ऑनलाइन के माध्यम से किया जाए और उनका रजिस्टर जिस दिन रजिस्ट्री है उसे दिन सिर्फ कार्यालय जाकर रजिस्ट्री करा ले ताकि उन्हें भीड़ से बच्चे और बार-बार मुंशी से ज्यादा दिन चक्कर कर काटना ना पड़े इसके लिए सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया है।
रजिस्ट्री ऑफिस का चक्कर लगाने की जरूरत अब नहीं।
भोजपुरी के अफसर निबंधन पदाधिकारी तारकेश्वर पांडे ने बताया कि एक शक्तियों से आई व्यवस्था लागू की पूरी तैयारी के लिए उन्होंने कहा कि निबंध व्यवस्था से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगा और वह आसानी से जमीन को खरीदी बिक्री कर सकेंगे और अपने घर बैठे जरूर दस्तावेज जमा कर सकेंगे और स्टार फ्री के दिन हुए अपने रीस्टार्ट ऑफिस में आकर जमीन रजिस्ट्री करा सकेंगे। अपने घर बैठे ऑनलाइन सभी जरूरी दस्तावेज को जमा कर कर सकेंगे और हिस्ट्री के लिए तारीख ले सकेंगे उन्हें बार-बार ऑफिस का चक्कर नहीं।
21 अक्टूबर इन जिलों में शुरू हो रही सुविधा
पश्चिम चंपारण (बेतिया)
कैमूर (भभुआ)
फारबिसगंज (अररिया)
बलिया (बेगूसराय)
शेरघाटी (गया)
फुलवरिया (गोपालगंज)
मनिहारी (कटिहार)
सूर्यगढ़ा (लखीसराय)
फुलपरास (मधुबनी)
केसरिया (पूर्वी चंपारण)
हिलसा (नालंदा)
भूतही (सीतामढ़ी)
त्रिवेणीगंज (सुपौल)
इसे ज़रू रपढ़ें>>>Bihar Land Survey Rules: बिहार मे जमीन सर्वे पर लगा रोक